Jamshedpur : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। जिले भर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सोमवार को ही सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था। DC और SP ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि पूरे मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जा सके। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। गौरतलब है कि घाटशिला उपचुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Also Read : दिल्ली कार धमाका में आठ की मौ’त, हाई अलर्ट पर कई राज्य
Also Read : बस स्टैंड के पास हुई चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 268 ग्राम सोना जब्त
Also Read : वन भूमि घोटाले में भी फंसे आईएएस विनय चौबे, एसीबी ने बनाया आरोपी
Also Read : रमा खलखो बनीं झारखंड महिला कांग्रेस की नई अध्यक्ष

