Johar Live Desk : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने टूर्नामेंट का शेड्यूल ICC को सौंप दिया है। इस बार T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। उद्घाटन मैच और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलंबो में आयोजित होने की संभावना है।
🚨 BIG UPDATE ON 2026 T20 WORLD CUP SCHEDULE 🚨 (Express Sports).
– Likely to start on 7th Feb.
– Final Likely on 8th March.
– First Match at Ahmedabad.
– Wankhede to host one of Semifinal
– Ahmedabad to host the Final
– Mumbai, Delhi, Chennai, Kolkata, Ahmedabad Likely Venues. pic.twitter.com/cRBRGDRw3q— Tanuj (@ImTanujSingh) November 9, 2025
T20 वर्ल्ड कप के वेन्यू
भारत और श्रीलंका में कुल 7 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। भारत में मैच मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे। श्रीलंका में प्रेमदासा स्टेडियम, पल्लेकेले और दांबुला या हंबनटोटा में से किसी एक मैदान को वेन्यू बनाया जा सकता है। प्रत्येक वेन्यू पर लगभग छह मैच होने की संभावना है।
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विशेष नियम
अगर भारत-पाकिस्तान के मैच होंगे, तो उन्हें श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है तो मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। ICC ने यह भी कहा है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसका मैच कोलंबो में होगा।

वॉर्म-अप मैच
वॉर्म-अप मैच कहां होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है। संभावना है कि कुछ मैच बेंगलुरु में खेले जा सकते हैं। BCCI तय करेगा कि ये मैच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में होंगे या एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में। हालांकि, सुरक्षा कारणों से बेंगलुरु की संभावना थोड़ी कम मानी जा रही है।
Also Read : शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 191 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

