Gaya : गया जंक्शन पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक युवक गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।
ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। ट्रेन के पहिए से उसका नीचे का हिस्सा कट गया, जबकि ऊपरी हिस्सा प्लेटफॉर्म के नीचे फंस गया। वह करीब 20 मिनट तक तड़पता रहा, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई। रेलवे कर्मचारियों ने जब शव निकालने की कोशिश की तो काफी मुश्किलें आईं। अंततः प्लेटफॉर्म की साइड की दीवार तोड़नी पड़ी, तब जाकर शव का ऊपरी हिस्सा बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रैक पर मांस के टुकड़े बिखर गए। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इस दर्दनाक दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया।
सफर कर रहे प्रेम ने बताया कि…
ट्रेन में सफर कर रहे प्रेम कुमार ने मीडिया को बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस इंजन बदलने के लिए कुछ देर रुकी थी। उसी दौरान ट्रेन ने हल्का झटका लिया और युवक, जो ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर बैठा था, उसे लगा कि ट्रेन चलने लगी है। वह घबराकर ट्रेन पकड़ने दौड़ा, लेकिन फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक गया स्टेशन पर खड़ी रही।

Also Read : कल्पना सोरेन ने घाटशिला में किया भव्य रोड शो, सोमेश सोरेन के लिए मांगा वोट

