Ranchi : झारखंड की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की नवंबर महीने की किस्त जल्द ही लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। राज्य सरकार ने सभी जिलों में राशि हस्तांतरण की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में इस योजना के करीब 2 लाख 80 हजार लाभुकों को इस माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिल जाएगी। जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि राशि भेजने की कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले तीन दिनों के भीतर लाभुकों के खाते में राशि जमा होने की संभावना है।
योजना के तहत हर पात्र महिला को प्रति माह 2500 रुपये मिलते हैं। जिले में कुल 3 लाख 7 हजार आवेदन आए थे, जिनमें से लगभग 2.80 लाख आवेदन स्वीकृत हुए हैं। हालांकि, कुछ खातों में आधार मिसमैच या नन-डीबीटी लिंकिंग जैसी तकनीकी समस्याओं के कारण राशि अभी नहीं भेजी जा सकी है।

वहीं, राज्य में सर्वजन पेंशन योजना की राशि भी लाभुकों के खातों में भेज दी गई है। लेकिन इस बार केंद्रीय पेंशन मद में आवंटन नहीं होने की वजह से कुछ लाभुकों का भुगतान लंबित है।
सूत्रों के अनुसार, 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव होने जा रहा है और इसके पहले लाभुकों के खातों में राशि भेजने की संभावना जताई जा रही है।
Also Read : बिहार चुनाव : PM मोदी ने पहले चरण में NDA की जीत का किया दावा

