Ranchi : रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बसरी गांव में एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर घर के बाहर बम ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू और जीब अंसारी बताये गये। इन लोगों के पास से दो मोबाइल फोन, दो बाइक और बम बनाने के सामान, डब्बा और बारूद मिले हैं। इस बात का खुलासा आज रांची के रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने किया है।
एसपी प्रवीण पुष्कर ने मीडिया को बताया कि व्यवसायी ने इस संबंध में ठाकुरगांव थाना में आवेदन देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने फोन पर रंगदारी मांगी थी। रकम नहीं देने पर उसके घर के सामने बम विस्फोट किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी की देखरेख में SIT गठित की गयी। गठित SIT ने तफ्तीश शुरू की। इसी दरम्यान इंफॉर्मेशन मिली की रंगदारी की रकम लेने के लिए व्यवसायी को अपराधी ठाकुरगांव-पिठौरिया रोड पर बुलाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और जाल बिछाया। इसी दौरान एक आरोपी अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसके पास से मोबाइल फोन और टीवीएस राइडर बाइक बरामद की गई। बाद में उसकी निशानदेही पर भाटबोड़ैया गांव के करबला मुहल्ला स्थित जंगल से बम बनाने की सामग्री और अवशेष बरामद किए गए। पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे आरोपी मोजीब अंसारी को भी अहले सुबह गिरफ्तार किया। उसके पास से मोबाइल फोन और स्प्लेंडर प्रो बाइक जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू मूल रूप से धनबाद के करीमगंज इलाके का रहने वाला है और फिलहाल अपने ससुराल कटमकुली (पिठौरिया थाना क्षेत्र) में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read : सारंडा में पुलिस की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद


