Ranchi : रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार से दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने किया। उनके साथ रांची के एसएसपी राकेश रंजन, सिमडेगा और खूंटी के एसपी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
आईजी बोले – फिट पुलिस ही बेहतर सेवा दे सकती है
उद्घाटन समारोह में आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि खेलकूद पुलिसकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में काम का दबाव और तनाव दोनों ही बहुत अधिक होते हैं। ऐसे में खेलकूद से जुड़ना फिटनेस और आत्मसंयम बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है।
एसएसपी ने बताया खेल का महत्व
एसएसपी राकेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि खेल पुलिसकर्मियों की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से फिट होता है, तभी वह अपनी ड्यूटी बेहतर ढंग से निभा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।

विभिन्न खेलों में दिखेगा पुलिसकर्मियों का जौहर
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ सहित एक दर्जन से अधिक खेलों में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं।
नेशनल गेम में मिलेगा मौका
प्रतियोगिता में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को नेशनल गेम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और कर्मचारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी का झामुमो को समर्थन

