Pakur : झालसा रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ के तत्वावधान में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक पीडीजे कक्ष में हुई और इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ शेषनाथ सिंह ने की।
बैठक में मुख्य रूप से बिजली से संबंधित मामलों जैसे बिजली चोरी, बिल बकाया और अन्य अनियमितताओं के समझौतापूर्ण निपटारे पर चर्चा की गई। बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने संबंधी कानूनी मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया और वादों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
सभी संबंधित न्यायालयों और विभागों को सुलह योग्य मामलों की पहचान करने और संबंधित पक्षकारों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपभोक्ताओं को कानूनी कार्रवाई से राहत दिलाने और मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना पर भी विचार किया गया और सभी संबंधित पदाधिकारियों को अधिक से अधिक वादों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ की सचिव रूपा बंदना किरो, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, बैंक अधिकारी, इंश्योरेंस कंपनियों के अधिवक्ता और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : मवेशी तस्करों को चाईबासा पुलिस की तीखी चोट… जानें क्या

