Dumka : दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया। लड़की 27 अक्टूबर को अचानक घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में तिनघरा टोला के पास जंगल से बरामद किया। मृतका का सिर पेड़ से लटका मिला और उसका धड़ जमीन पर पड़ा था। ग्रामीणों ने अनुमान जताया कि लड़की की बेरहमी से हत्या हुई है। मृतका की शिनाख्त 17 वर्षीय लाखो कुमारी के तौर पर की गई है।
परिवार का आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुमका सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। लड़की के पिता ने 27 अक्टूबर को थाने में शिकायत दी थी कि उनकी बेटी घर से कहीं चली गई। उन्होंने बताया कि लड़की अक्सर बरहेट गांव के दिलखुश पासवान से मोबाइल पर बात किया करती थी और उन्हें शक था कि वही लड़की को कहीं भगा ले गया हो।
पुलिस का बयान
मीडिया को थानेदार राजेंद्र यादव ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी और जांच जारी थी। गुरुवार को नाबालिग का शव मिलने की सूचना मिली। शव का पोस्टमार्टम कर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Also Read : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, रुपया भी कमजोर

