Johar Live Desk : कमजोर वैश्विक संकेतों और एफआईआई की बिकवाली के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 631.93 अंक गिरकर 82,679.08 और निफ्टी 184.55 अंक गिरकर 25,325.15 पर था। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 88.66 पर पहुंच गया। सुबह 9.25 बजे तक सेंसेक्स 532 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 82,778 और निफ्टी 162 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 25,347 पर था।
मिड और स्मॉलकैप सूचकांक
ब्रॉडकैप सूचकांकों ने भी बेंचमार्क की तुलना में अधिक गिरावट दिखाई। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.89 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी के प्रमुख शेयर
निफ्टी पैक में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक लाभ में थे, जबकि टीसीएस, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में रहे। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे बड़ा सेक्टोरल लूजर रहा, जो 1.38 प्रतिशत गिरा। सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में थे, जिसमें आईटी, ऑटो और रियल्टी 1 प्रतिशत से अधिक गिर गए। विश्लेषकों के अनुसार, एफआईआई की भारी शॉर्टिंग ने बाजार में डीआईआई और निवेशक खरीदारी पर दबाव बनाया है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट कवरिंग से ट्रेंड बदल सकता है, लेकिन फिलहाल कोई तत्काल ट्रिगर नहीं दिख रहा।

एफआईआई और डीआईआई का लेनदेन
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,263 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 5,284 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे।
वैश्विक बाजार
अमेरिकी बाजार रातोंरात लाल निशान में बंद हुए। नैस्डैक 1.9 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.12 प्रतिशत गिर गया। एशियाई बाजार भी शुरुआती सत्र में कमजोर रहे।
- शंघाई सूचकांक : 0.17% गिरावट
- शेन्जेन सूचकांक : 0.17% गिरावट
- निक्केई : 2.16% गिरावट
- हांगकांग हांगसेंग : 0.98% गिरावट
- दक्षिण कोरिया कोस्पी : 2.57% गिरावट
विश्लेषकों का कहना है कि एफआईआई की बिकवाली ने बैंकिंग और फार्मास्यूटिकल्स जैसे लार्जकैप सेक्टर्स की कीमतों को कम किया है, जबकि मिडकैप कंपनियों ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
Also Read : सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, 4 दिन तक टूटने के बाद आज हुआ महंगा

