Pakur : मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बाइक से घर लौट रहे तीन भाइयों पर तीर से हमला कर दिया गया, जिसमें एक भाई राजू मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब राजू मरांडी अपने भाइयों रमेश मरांडी और जेठ मरांडी के साथ मोटरसाइकिल से मालपहाड़ी जा रहे थे। जैसे ही वे बिशनपुर गांव के पास पहुंचे, कुछ लोगों ने अचानक उन पर तीर चला दिया। एक तीर राजू मरांडी के सीने में जा धंसा, जिससे वह मौके पर गिर पड़े। हमलावर हमले के बाद वहां से भाग निकले।
अस्पताल में निकाला गया तीर, हालत अब स्थिर
घायल को तुरंत थाने के माध्यम से सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीर को सफलतापूर्वक निकाल दिया। चिकित्सकों के अनुसार, राजू मरांडी की स्थिति अब खतरे से बाहर है। राजू के भाई जेठ मरांडी ने बताया कि उनका गांव के ही छतर किस्कू, बोलाई किस्कू और सकल किस्कू से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने हमला किया। वर्ष 2023 में इसी विवाद को लेकर उनके भाई रमेश पर भी तीर से हमला किया गया था।
पुलिस जांच में जुटी
मालपहाड़ी थाना प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग डरे और चिंतित हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक उन्हें अपने जीवन को लेकर डर बना रहेगा।

Also Read : पाकुड़ में आदिवासी अधिकार रक्षा मंच की महारैली, कुरमी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध

