Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत आज यानी गुरुवार से मतदान की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर PM मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें।”
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को विशेष बधाई देते हुए कहा, “इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है—पहले मतदान, फिर जलपान!” PM मोदी की यह अपील लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : पहले चरण की 121 सीटों पर आज मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम


