Giridih : गिरिडीह के जंगलों में स्थित खंभरा में नया इको पार्क धीरे-धीरे पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। अब इस पार्क को और बेहतर बनाने में जापान सरकार भी मदद करेगी।
जापान सरकार के प्रतिनिधियों के साथ रांची और हजारीबाग के वन विभाग की टीम ने खंभरा पहुंचकर इको पार्क का निरीक्षण किया। प्रतिनिधियों ने पार्क को बहुत पसंद किया और वन विभाग से कहा कि जापान सरकार भारत सरकार के सहयोग से इको पार्क के विकास में हाथ बंटाएगी।
वन विभाग के उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने पार्क का चहुंओर भ्रमण कर संभावित विकास की रूपरेखा तैयार करने की योजना बनाई।

पर्यटकों की बढ़ती भीड़
खंभरा स्थित डैम को इको पार्क के रूप में विकसित किए जाने के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। पार्क में जलपान के लिए कई दुकानें लगी हैं और पर्यटक बोट (नाव) में बैठकर डैम का आनंद ले सकते हैं। पार्क के रास्तों में स्ट्रीट लाइटें भी लगी हैं, जो रात में इसकी सुंदरता को और बढ़ा देती हैं।
वन विभाग हजारीबाग के अधिकारी अनिल अग्रवाल, सरिया वन विभाग के अंशु पांडेय, रंजन कुमार, सुदीप गंझू और जापान सरकार के प्रतिनिधि इस निरीक्षण टीम में शामिल थे।

