Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राज्य के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। पटना के मोकामा में हाल ही में जनसुराज जन समर्थक पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब गोपालगंज में झड़प की घटना सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर इलाके में जदयू और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि झड़प जदयू उम्मीदवार अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और कांग्रेस उम्मीदवार हरिनारायण कुशवाहा के समर्थकों के बीच हुई।
कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थक अनूप कुशवाहा ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झड़प कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में हुई थी और मौके पर दोनों दलों के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद नहीं थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि झड़प के दौरान उनके पार्टी झंडे फाड़े गए और मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read : कार्तिक पूर्णिमा 2025: जानें तारीख, मुहूर्त, पूजा-व्रत और खास बातें
Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : पहले चरण का मतदान कल, 18 जिलों की 121 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
Also Read : रामरेखा धाम के कार्तिक पूर्णिमा मेले को मिल गया राजकीय मेला का दर्जा, DC-SP ने किया शुभारंभ
Also Read : विराट कोहली का जन्मदिन : बर्थडे ब्वॉय के 5 बेजोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड जो तोड़ना नामुमकिन

