Jamshedpur : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने झामुमो सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा है और यहां की आदिवासी–मूलवासी जनता को सिर्फ झूठे वादों से ठगा है। क्षेत्र में सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है। डॉ. महतो आज ढालभूमगढ़ और मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिले। उन्होंने माटीगोड़ा और बांसकटिया सहित कई गांवों में सभाएं कीं। उन्होंने कहा कि अब घाटशिला की जनता बदलाव चाहती है और एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन इस क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे। उन्होंने कहा, “घाटशिला में सड़क नहीं, डॉक्टर नहीं, पानी की भारी किल्लत है। झामुमो ने सिर्फ वादों की गठरी दी है। जनता अब ठगे जाने के खिलाफ आवाज़ उठा रही है।”

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस एवं हरेलाल महतो ने किया प्रचार
इधर, आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने भी कालाचिति पंचायत में प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने बाँसगढ़ा और माझीटोला में ग्रामीणों के साथ बैठक की और एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाने की अपील की। श्री सहिस ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता विकास की राजनीति को चुने। उन्होंने कहा कि बाबूलाल सोरेन जैसे कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी ही घाटशिला को आगे ले जा सकते हैं।
इस दौरान सत्यनारायण महतो, राजेश महतो, राजू कर्मकार, सुखलाल हेंब्रम, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, मुखिया राकेश मुर्मू, बनबिहारी महतो, ओमियो महतो, मानु महतो और संतोष महतो समेत कई आजसू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read : लोगों को हड़काने के वास्ते रखता था कट्टा, दो को पुलिस ने दबोचा

