Ranchi : CM हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर से दैनिक जागरण द्वारा आयोजित ‘झारखंड जागरण गौरव यात्रा’ रथ को मशाल जलाकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा राज्य के सभी जिलों में घूमेगी और स्थानीय युवाओं के जरिए लोगों को ‘युवा झारखंड’ की अवधारणा से अवगत कराएगी।

इस मौके पर CM ने दैनिक जागरण परिवार को राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन से अब तक दैनिक जागरण ने विकास, संघर्ष और उपलब्धियों की यात्रा में अहम भूमिका निभाई है। झारखंड ने अलग राज्य बनने के बाद कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और आज ‘युवा झारखंड’ के रूप में आगे बढ़ रहा है। यह यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों के उत्साह, उमंग और विचारों को समझने में मदद करेगी।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक पारितोष झा, स्थानीय संपादक शशि शेखर, राज्य ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सिंह, इनपुट इंचार्ज पवन कुमार, आउटपुट इंचार्ज राकेश तिवारी, लोकल इंचार्ज शक्ति सिंह, विशेष संवाददाता आशीष झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Also Read : निजी अस्पताल में प्रसूता की मौ’त, लापरवाही के आरोप में परिजनों ने किया हंगामा

