Dhanbad : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हीरक रोड स्थित अवनित हेल्थ केयर अस्पताल में कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के तुरंत बाद एक प्रसूता की रास्ते में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गीता देवी के तौर पर की गई है। उन्हें 26 अक्टूबर को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन घर लौटते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वे शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल को सील करने, दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
मंगलवार को बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। CO ने बताया कि अस्पताल और घटना की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मुआवजे के लिए अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी।

मृतका के भाई रोहित महतो ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद गीता देवी की सांस तेज चल रही थी और हालत गंभीर थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह ठीक हुए बिना ही डिस्चार्ज कर दिया, जिसके कारण रास्ते में उनकी मौत हो गई। CO गिरजानंद किस्कू ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात से ही लोग हंगामा कर रहे हैं और पुलिस बल मौके पर तैनात है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Also Read : समस्तीपुर की रैली में योगी आदित्यनाथ का ऐलान — अगर बिहार में NDA की सरकार बनी तो…

