Patna : राजधानी पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में चर्म रोग के लिए नया इनडोर वार्ड शुरू कर दिया गया है। यह वार्ड 37 बेड का है और पहले ही दिन 16 से अधिक मरीज भर्ती किए गए। उद्घाटन के दौरान PMCH के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर और चर्म रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिंह ने वार्ड का निरीक्षण किया।
इस नए वार्ड में स्किन इन्फेक्शन, दवाओं के रिएक्शन, एलर्जी और जलने जैसी त्वचा समस्याओं का इलाज किया जाएगा। वार्ड अब टी-1 टावर में स्थित है; पहले यह दरभंगा हाउस के मुख्य गेट के पास था। डॉ. ठाकुर ने बताया कि नए वार्ड में मरीजों को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ बेहतर देखभाल मिलेगी। नए वार्ड में नियमित मॉनिटरिंग, प्रशिक्षित चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की त्वरित पहुंच जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे मरीजों की स्थिति बिगड़ने पर तुरंत मदद मिल सकेगी।

हाल ही में PMCH में 270 बेड वाला नया मेडिसिन वार्ड भी शुरू किया गया है। यह वार्ड टी-1 भवन के दूसरे और चौथे तल पर स्थित है। इसमें वातानुकूलित कमरे, आधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम और प्रत्येक बेड पर अलार्म सुविधा उपलब्ध है। अलार्म बजते ही नर्सिंग स्टाफ तुरंत मरीज के पास पहुंचकर उपचार शुरू कर सकते हैं और गंभीर स्थिति में डॉक्टर को सूचित कर सकते हैं। PMCH प्रशासन का कहना है कि नए मेडिसिन और चर्म रोग वार्ड की शुरुआत से गंभीर और जटिल मामलों में मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी। इस पहल से बिहार में सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर, तेज और सुरक्षित उपचार मिल सकेगा।

नए वार्ड आधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित स्टाफ और व्यवस्थित प्रक्रिया के साथ मरीजों के लिए अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित माहौल तैयार करेंगे। यह कदम बिहार में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की सेवा गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Also Read : WPL 2026 : RCB ने किया बड़ा कोचिंग बदलाव, मालोलन रंगराजन हेड कोच

