Dhanbad : धनबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में आरोपी प्रिंस खान फिलहाल विदेश में बैठकर अपना गिरोह संचालित कर रहा है। उसके स्थानीय नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही वासेपुर के रहमतगंज, पंडरपाला और आसपास के इलाकों में पुलिस की कई टीमें एक साथ छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान प्रिंस खान गिरोह के सक्रिय गुर्गों और सहयोगियों की तलाश में चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान सिटी SP रित्विक श्रीवास्तव, DSP (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, CCR DSP और कई थानों की पुलिस मौजूद है।

Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : आज शाम थम जाएगा पहले चरण का प्रचार, 6 नवंबर को होगा मतदान
Also Read : जीतपुर खनन परियोजना के तहत रोजगार मेला आयोजित, 46 युवाओं ने लिया हिस्सा
Also Read : हेमंत कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले : सिंचाई, सड़क, आवास और खेल क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
Also Read : झारखंड में बढ़ी सर्दी, हवा के रुख में बदलाव से महसूस हो रही कंपकंपी

