Johar Live desk : उत्तरी अफगानिस्तान में सोमवार तड़के तेज़ भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप के झटके ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान तक महसूस किए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
भूकंप का केंद्र और समय
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप जमीन से करीब 23 किलोमीटर की गहराई पर आया। रिपोर्ट के मुताबिक, झटके रात 1:59 बजे (स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह) मजार-ए-शरीफ और खुल्म कस्बे के पास महसूस किए गए। मजार-ए-शरीफ उत्तरी अफगानिस्तान के सबसे आबादी वाले इलाकों में से एक है।
अमेरिकी सर्वेक्षण एजेंसी की चेतावनी
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप से सैकड़ों लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। एजेंसी ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जो संभावित आर्थिक और मानवीय नुकसान की चेतावनी देता है।

लोगों में दहशत का माहौल
मजार-ए-शरीफ की स्थानीय निवासी रहीमा ने बताया कि जब भूकंप आया, तो उनका परिवार नींद से जाग गया और बच्चे डर के मारे चीखते हुए घर से बाहर भागे। उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में इतना तेज़ भूकंप कभी महसूस नहीं किया। कई खिड़कियां टूट गईं और दीवारों में दरारें आ गईं।”
आफ्टरशॉक की आशंका बनी हुई
भूकंप से पहले इसी क्षेत्र में 3.9 तीव्रता का एक हल्का झटका भी महसूस किया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इलाका अब आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटकों) के प्रति अधिक संवेदनशील हो गया है।
भूविज्ञानियों के मुताबिक, उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि उनकी तरंगें सीधे सतह तक पहुंचती हैं, जिससे ज़मीन पर कंपन और नुकसान दोनों बढ़ जाते हैं।
Also Read : भारत की शेरनियों का शेरदिल कारनामा, पहली बार महिला विश्वकप पर कब्ज़ा

