Dhanbad : जिले के बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य 5 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान पुल 20 दिसंबर तक वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। मरम्मत के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण भी किया है।
पिछले समय से पुल की मरम्मत की मांग उठती रही थी। रेलवे ने जिला प्रशासन से 45 दिनों के लिए पुल बंद रखने का अनुरोध किया था। मरम्मत में गार्डवाल की मरम्मत और पुल के ऊपर सड़क का सुधार शामिल होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने रेलवे को 40 लाख रुपए आवंटित किए हैं। कुल लागत इस मरम्मत कार्य की 1 करोड़ 43 लाख रुपए होगी।
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस कार्य के लिए 5 नवंबर से 20 दिसंबर तक पुल बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारियों ने बरमसिया ओवरब्रिज का दौरा कर वैकल्पिक मार्गों की स्थिति का जायजा लिया। मरम्मत के दौरान वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।

Also Read : जंगली हाथी ने मचाया हड़कंप, बस और घरों को किया नुकसान
Also Read : हाथियों की सुरक्षा में रेल विभाग की नई पहल, अस्थायी रूप से ट्रेनों की आवाजाही रुकी …

