Dhanbad : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के भौंरा ओपी अंतर्गत सात नंबर इलाके में एक बंद पड़े मकान से चार जिंदा बम बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी, तो भौंरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बमों को पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में दहशत फैल गई और लोग काफी देर तक घरों से बाहर निकलने से परहेज करते रहे।
एक व्यक्ति हिरासत में, पूछताछ जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान स्थानीय निवासी मुईजुद्दीन अंसारी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम वहां किसने और किस उद्देश्य से रखे थे।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ और अन्य अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

आसपास के मकानों की तलाशी
पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के बंद पड़े मकानों की भी तलाशी ली है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं छिपाई गई।
जांच जारी
भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बमों को वहां रखने के पीछे क्या मंशा थी और इसमें कितने लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Also Read : Patna Zoo और पार्कों के समय में बदलाव, अब सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलेगा चिड़ियाघर

