Patna : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या के मामले पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने बिहार के DGP और पटना DM से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जांच के निर्देश
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि मोकामा की इस घटना की पूरी जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ। आयोग ने कहा कि ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने के साथ-साथ चुनावी माहौल को भी प्रभावित करती हैं।
राजनीतिक हलचल तेज
रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और विभिन्न दल इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

Also Read : रवि किशन को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Also Read : झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Also Read : झारखंड में पांच काराधीक्षकों का तबादला… देखें लिस्ट
Also Read : दिलीप बिल्डकॉन ने पकुड़ प्रशासन को सौंपे 50 रोड ट्रैफिक बैरियर…
Also Read : जीएसटी दर घटने से महंगे रेडीमेड वेस्त्रों के दाम में आई है भारी गिरावट : दिलीप जटिया…

