Giridih : पीरटांड थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ।
घायल युवक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के कारीपहरी निवासी 20 वर्षीय मुन्नीलाल मरांडी के रूप में की गई है। बताया गया कि वह बुधवार रात चिरकी में लगे जतरा मेले में गया था और गुरुवार की सुबह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान जिलेबिया मोड़ के पास सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए और मुन्नीलाल सड़क पर दूर तक जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीरटांड थाना की पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को प्राथमिक उपचार के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। हादसे में युवक के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि जिलेबिया मोड़ पर सड़क घुमावदार होने के साथ-साथ तेज रफ्तार वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं।

