Simdega : सिमडेगा से बड़ी रेल हादसे की खबर सामने आई है। सिमडेगा के कानारोवां हटिया रेलखंड पर राउरकेला से रांची जा रही मालगाड़ी कानारोवां और कटाईंन के बीच, पोल संख्या 524/34 और 524/35 के पास घाटी में पलट गई।
हादसे में मालगाड़ी की कुल 10 बोगियाँ बेपटरी होकर पलट गईं। इससे अप और डाउन दोनों ही रेल लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और राउरकेला-हटिया रेल परिचालन बाधित हो गया है।
सूचना मिलते ही रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। वे रेल परिचालन बहाल करने और हादसे से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुटे हैं। फिलहाल क्षेत्र में रेल यातायात ठप है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

Also Read : सर्दियों में सरसों का तेल: फायदे के साथ ध्यान रखें सावधानियां
Also Read : एक नवंबर को होगा देवउठनी एकादशी, जानें व्रत और पूजा विधि
Also Read : जामताड़ा के दिवंगत DTO प्रवीण चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि, DC-SP ने किया नमन
Also Read : सोना-चांदी की कीमतों में आज उछाल, MCX पर गोल्ड 119,890 और सिल्वर 145,271 रुपये
Also Read : जमशेदपुर में फर्जी पासपोर्ट गिरोह का खुलासा, दिल्ली पुलिस के शिकंजे में मास्टरमाइंड
Also Read : सर्दियों में सेहत का साथी: आंवला-हल्दी ड्रिंक से बढ़ाएं इम्यूनिटी और एनर्जी

