Johar Live Desk : मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री, परिवार और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को पद्मश्री अवॉर्ड देने की अपील की है। पत्र में संगठन ने सतीश शाह की तारीफ करते हुए उन्हें ‘गिफ्टेड आर्टिस्ट’ बताया, जिन्होंने अपने आइकॉनिक किरदारों से लाखों लोगों को हंसाया। FWICE ने कहा कि सतीश शाह देश के सबसे प्यारे और बेहतरीन कलाकारों में से एक थे, इसलिए उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए।

सतीश शाह के यादगार किरदार
सतीश शाह ने 1978 में फिल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार प्रोजेक्ट्स किए, जिनमें ‘हमशकल्स’, ‘भूतनाथ’, ‘साराभाई बनाम साराभाई’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’ और ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों और टीवी शोज के जरिए वे हमेशा दर्शकों की यादों में जीवित रहेंगे।

FWICE ने कहा कि पद्मश्री अवॉर्ड सतीश शाह के योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का सबसे सही तरीका होगा।
Also Raed : सोना-चांदी की कीमतों में आज उछाल, MCX पर सोना 119,890 और चांदी 145,271 रुपये
Also Raed : नहर में डूबे किशोर का श’व 36 घंटे बाद बरामद

