Chaibasa : चाईबासा में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर बने सड़क अवरोध हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है। आंदोलनकारियों ने जगन्नाथपुर चौक, सोनुवा (एनएच-320डी), चक्रधरपुर में बोड़दा पुल (एनएच-75ई) और नोवामुंडी में सड़कें जाम कर दी थीं।
पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर सभी अवरोध हटा दिए। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली और जनजीवन सामान्य हुआ।
कोल्हान बंद के दौरान भाजपा और कुछ आदिवासी संगठनों ने लाठीचार्ज का विरोध करते हुए बंद का आह्वान किया था। आंदोलनकारियों ने टायर जलाकर और एनएच मार्गों को ब्लॉक करके अपनी मांगें रखीं, जिसमें गिरफ्तार आंदोलनकारियों की रिहाई और कुछ अन्य स्थानीय मुद्दे शामिल थे।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और आवश्यक सेवाएं सामान्य हैं। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी समस्या की स्थिति में नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें।
Also Read : सोना-चांदी की कीमतों में आज उछाल, MCX पर सोना 119,890 और चांदी 145,271 रुपये
Also Read : नहर में डूबे किशोर का श’व 36 घंटे बाद बरामद
Also Read : बेगूसराय में NH-31 पर सरकारी गाड़ी डिवाइडर से टकराई, तीन बड़े अधिकारी घायल
Also Read : सर्दियों में सेहत का साथी: आंवला-हल्दी ड्रिंक से बढ़ाएं इम्यूनिटी और एनर्जी
Also Read : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, रद्द करने बोला ऑस्ट्रेलिया कंसर्ट

