Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) और जन सुराज के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। AIMIM ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि वे पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम लेकर अपनी राजनीतिक छवि चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में प्रशांत किशोर ने ओवैसी को सीमांचल की राजनीति छोड़कर हैदराबाद पर ध्यान देने की सलाह दी थी। उनके इस बयान के बाद AIMIM नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
AIMIM का पलटवार
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “दुनिया में सबसे आसान काम सलाह देना है। मैं प्रशांत किशोर से कहना चाहता हूं कि अपनी सलाह अपने पास रखें। वह खुद डरे हुए हैं, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। सीमांचल में ओवैसी की रैलियों में लाखों लोगों की भीड़ देखकर राजद, कांग्रेस और जदयू के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है।”

पठान ने आगे कहा कि, “प्रशांत किशोर ओवैसी के नाम का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक पहचान मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह उनकी घबराहट दिखाता है।”
क्या बोले थे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा था, “ओवैसी साहब मेरे दोस्त हैं, लेकिन मेरी सलाह है कि उन्हें हैदराबाद पर फोकस करना चाहिए। अगर वे अपने गढ़ हैदराबाद में रहकर मुसलमानों के हित में काम करें, तो बेहतर होगा। सीमांचल आकर बेवजह कंफ्यूजन बढ़ाने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने आगे कहा था कि, “सीमांचल के मुसलमानों को 2020 की गलती दोहरानी नहीं चाहिए। ओवैसी साहब सम्मानित व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें हैदराबाद में ही रहने दीजिए। बिहार में बाहर से नेता लाकर स्थापित करने की जरूरत नहीं है।”
दोनों दलों की तैयारी
AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
Also Read : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पटना के लिए रवाना, चुनावी रैलियों की तैयारी

