Ranchi : झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज जसीडीह स्टेशन से पटना के लिए रवाना हुए। वे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बीजेपी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार रवाना होने से पहले उन्होंने हेमंत सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि अब झारखंड में सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि सरकार की चरमराती व्यवस्था भी चर्चा का विषय बन चुकी है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार की नाकामी अब बेपर्दा हो चुकी है। कोल्हान प्रमंडल में अवैध खनन खुलेआम हो रहा है, और आम लोग विरोध जताते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन की लूट और सत्ता की चुप्पी ने जनता का दम घोंट दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने चाईबासा मामले का भी जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमित रक्त चढ़ने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई, लेकिन सरकार अब तक जवाब देने की स्थिति में नहीं है। बीजेपी ने 29 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल बंद रखने का ऐलान किया है और कहा है कि विपक्ष के नाते वह जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाएगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी का बंद घाटशिला उपचुनाव में निर्णायक मोड़ ला सकता है, जबकि हेमंत सरकार इसे असफल करने की कोशिश कर रही है।
Also Read : छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था साढू के घर से, रस्ते में हो गया…

