Gumla : गुमला के करमटोली रोड स्थित श्री कृष्णा छात्रावास के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेजा गया है।
घायलों की पहचान आलम लकड़ा (28 वर्ष, कोल्दा निवासी), ब्लमदीना कुजूर (40 वर्ष, डुमरी निवासी), मंजू लकड़ा (32 वर्ष, ऊपर डुमरी निवासी), एलीना कुजूर (2 वर्ष), अमोदी लकड़ा (4 वर्ष) और कारण मुंडा (19 वर्ष, लांजी निवासी बाइक चालक) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे कुछ लोग ऑटो से साप्ताहिक बाजार करने गुमला पहुंचे थे और उतर ही रहे थे कि उसी समय करमटोली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाना के एसआई सुजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सभी का इलाज जारी है।

Also Read : भाई-बहन की सड़क हादसे में मौ’त, दंपती गंभीर रूप से घायल
Also Read : रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए वृद्ध, मौके पर मौ’त

