Palamu : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जगतपुरवा-बेदानी मुख्य सड़क पर कमलकेडिया गांव के पास हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
मृतकों की पहचान सत्यवती देवी (38 वर्ष), निवासी निमियां, मेदिनीनगर (पति गिरिजालाल मेहता) और हेमंत कुमार (32 वर्ष), निवासी सोंस गांव, कुराइनपतरा पंचायत, लेस्लीगंज (पिता उदित कुमार) के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे।
जानकारी के अनुसार, लाडले हसन अपनी पत्नी के साथ तरहसी बेदानी की ओर से मेदिनीनगर जा रहे थे, जबकि हेमंत कुमार विपरीत दिशा से आ रहे थे। कमलकेडिया गांव के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यवती देवी और हेमंत कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल लाडले हसन और उनकी पत्नी का इलाज जारी है।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। भाई-बहन की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण की मांग की है।
लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि दोनों बाइकों की टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहनों को जब्त कर लिया है।
Also Read : रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए वृद्ध, मौके पर मौ’त

