Pakur : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के बेल पहाड़ी मौजा में रविवार को पत्थर खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ब्लास्टिंग से कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो जाने पर लोग आक्रोशित हो उठे। इसके बाद ग्रामीणों और खनन पट्टाधारी अजहर इस्लाम के कर्मियों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते पथराव और मारपीट में बदल गई।
घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थर खदान को बंद करा दिया। सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्टिंग की वजह से उनके घरों में दरारें आ गईं और विरोध करने पर खदान कर्मियों और सुरक्षा गार्डों ने धक्का-मुक्की की। वहीं, पट्टाधारी अजहर इस्लाम का कहना है कि ग्रामीणों ने खदान पर हमला कर वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने दी स्वर्गीय जलेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि
Also Read : कतर के अमीर शेख से मिले ट्रंप, बोले- मध्य पूर्व में अब शांति एक हकीकत
Also Read : दवाइयों की जगह ये 10 नेचुरल सप्लीमेंट्स, सेहत को बनाएंगे सुपरफिट!

