Ranchi : राजधानी में छठ पूजा का उत्साह चरम पर है। 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य और 28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। शहर के सभी छठ घाट व्रतियों के स्वागत के लिए तैयार हैं।
नगर निगम ने इस बार छठ पूजा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। कुल 74 नदी, तालाब और डैमों की सफाई कराई गई है, जबकि 63 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। व्रतियों की सुविधा के लिए 538 चेंजिंग रूम बनाए गए हैं, जिनमें डबल लेयर कपड़ा और मैट का उपयोग किया गया है ताकि महिलाएँ सहज महसूस करें। घाटों पर 36 हाई मास्ट लाइट लगाई गई हैं और खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी हो चुकी है।
पहली बार 25 तालाबों की ग्रिल, सीढ़ियों और दीवारों की रंगाई-पुताई की गई है। 16 घाटों की टूटी सीढ़ियाँ दुरुस्त की गई हैं। घाटों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत का काम जारी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। रविवार को गड्ढों को भरने का काम और सोमवार को तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर, चूना व फिटकरी डालने का कार्य किया जाएगा।

नगर निगम ने शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 जारी किया है, जहाँ 24 घंटे सफाई से संबंधित समस्या दर्ज कराई जा सकती है। निगम ने शहर को तीन जोनों में बाँटकर 1200 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है। प्रत्येक जोन की निगरानी डीएसपी रैंक अधिकारी करेंगे, जबकि संवेदनशील घाटों पर ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
छठ घाटों की सफाई में 1000 सफाईमित्रों ने दिन-रात मेहनत की। निगम प्रशासक सुशांत गौरव खुद तैयारियों की निगरानी करते रहे। आईटी इंचार्ज राजेश कुमार की टीम ने पूजा समितियों से फीडबैक लेकर घाटों की कमियाँ दूर कराईं।

