Dumka : झारखंड के बासुकीनाथ धाम में पवित्र शिवगंगा तालाब की सफाई नहीं होने से स्थानीय लोग और छठ व्रती गुस्से में हैं। छठ महापर्व नजदीक है, लेकिन तालाब में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। हजारों श्रद्धालु इसी गंदे पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। बासुकीनाथ में अन्य तालाबों की सफाई अभियान चल रहा है, लेकिन आस्था के प्रतीक शिवगंगा को अनदेखा किया गया। यहां जिले भर से आने वाले श्रद्धालु डुबकी लगाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं, लेकिन दूषित पानी से पूजा करनी पड़ेगी।
लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए। एक स्थानीय ने कहा, “छठ जैसे बड़े पर्व से पहले सफाई न होना शर्मनाक है। गंदगी का ढेर लगा है, युद्ध स्तर पर काम नहीं हुआ तो समय पर सफाई मुश्किल है।” पहले बारिश की वजह से ठेकेदार काम पूरा नहीं कर पाए थे। सफाई में लगे मजदूर बोले, “कम लोगों से सफाई संभव नहीं। और मजदूर बढ़ाए जाएं तभी समय पर काम होगा।” बासुकीनाथ सहित आसपास के क्षेत्रों से छठ व्रती यहां पूजा के लिए आते हैं।
लोगों ने अधिकारियों और समाज से अपील की कि मिलकर तुरंत सफाई शुरू करें, ताकि छठ व्रती स्वच्छ पानी में पूजा कर सकें। प्रशासन अब भी कोई कदम नहीं उठा रहा है।

Also Read : किसान की बेटी बनी देश का गर्व, झारखंड की श्रेया कुमारी ने चीन में झटका वर्ल्ड वुशु ब्रॉन्ज
