Hazaribhag: हजारीबाग में ATM से जुड़ी ठगी का नया मामला सामने आया है। अपराधियों ने ATM मशीन में गोंद लगाकर ग्राहक का कार्ड फंसाया और फोन पर झांसा देकर उसका पिन नंबर हासिल कर 50 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ATM की है। कानी बाजार निवासी शशिकांत सिन्हा धनतेरस के दिन पैसे निकालने ATM पहुंचे थे। उन्होंने पहले 3,000 रुपये निकाल लिए, लेकिन बाद में उनका कार्ड मशीन में फंस गया।
कार्ड फंस जाने पर शशिकांत ने ATM पर लिखे “कस्टमर केयर” नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया और शशिकांत से कुछ दूरी पर खड़े होकर पिन डालने को कहा। इस दौरान ATM के बाहर खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति उनका पिन देख रहा था।

कुछ समय बाद कॉल करने वाले ने शशिकांत को शाखा जाने की सलाह दी, लेकिन ठगों ने मौके का फायदा उठाकर कार्ड निकाल लिया और 10 हजार रुपये नकद तथा 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। भुक्तभोगी को मोबाइल पर ट्रांजैक्शन संदेश आने के बाद ठगी का पता चला।
शशिकांत ने साइबर थाना हजारीबाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि ATM में कोई समस्या आने पर अज्ञात नंबर पर कॉल न करें और सीधे बैंक शाखा से संपर्क करें।