Hyderabad : साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उपासना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, और राम चरण जल्द ही दोबारा पिता बनने वाले हैं। इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी साझा की। वीडियो में दिखाया गया है कि दिवाली के दिन उनके घर में डबल सेलिब्रेशन का माहौल था, जिसमें परिवार और दोस्तों ने जमकर जश्न मनाया।
View this post on Instagram
दिवाली पर गोदभराई का आयोजन
राम चरण और उपासना ने दिवाली के दिन उपासना की गोदभराई की रस्म आयोजित की। इस दौरान उपासना नीले सूट में सोफे पर बैठी नजर आईं। रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां, तोहफे और आशीर्वाद दिए। वीडियो में दिखा कि घर को फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था। मेहमानों ने एक-एक कर राम चरण और उपासना को गले लगाकर बधाई दी। इस मौके पर साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने राम भगवान की मूर्ति उपहार में दी, जबकि नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन अपने बच्चों के साथ इस जश्न में शामिल हुए। अभिनेता नागार्जुन भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने।
फैंस में उत्साह
उपासना की प्रेग्नेंसी की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस इस कपल को बधाई दे रहे हैं और उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। राम चरण और उपासना का यह अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस जोड़े की नई शुरुआत और उनकी खुशियों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Also Read : प्रभास का 46वां जन्मदिन: ‘बाहुबली’ से मिली देश-दुनिया में पहचान, जानिए उनके जीवन की खास बातें