Ranchi : रांची के कुटे क्षेत्र में स्थित विस्थापित भवन में जैप-2 में तैनात जवान शिवपूजन रजवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस के मुताबिक, शिवपूजन रजवार का शव विस्थापित भवन में लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटनास्थल से कुछ सबूत भी जमा किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजों के आधार पर ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Also Read : SSC ने शुरू की नई व्यवस्था, उम्मीदवार खुद चुन सकेंगे परीक्षा का समय और केंद्र