Jamtara : एनजीओ का बैनर लगाकर उसके आड में सेक्स रैकेट चलने वाले एक युवक को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर सिद्धो- कान्हू चौक के समीप एक मकान में जामताड़ा बाजार रोड के एक युवक द्वारा सैक्स रैकेट चलाने का मामला प्रकाश में आया है। इस धंधे को चलाने के लिए उसने पुनः जागरण वेलफेयर फाउंडेशन नामक संस्था के नाम पर कार्यालय खोल रखा था। पिछले कुछ दिनों से जब यहां अलग-अलग लड़के- लड़कियां के आने-जाने की भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी तो उन्हें शक हुआ।
लगातार अलग-अलग लड़के-लड़कियां के आने-जाने की खबर फैली तो आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बुधवार को इस मकान को घेर लिया और मौके से यहां सेक्स रैकेट चला रहे युवक जयकिशन साव को धर दबोचा। इस बीच मौके का फायदा उठाकर वहां मौजूद लड़कियां भाग निकलीं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट। दोपहर बाद से देर शाम तक हंगामा होता रहा। इस बीच घटना की सूचना गोपालपुर मुखिया सरोज हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया मनोज सोरेन और जामताड़ा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंसपेक्टर संतोष कुमार सिंह, एएसआई जयकिशोर मरांडी पुलिस बल के साथ गोपालपुर गांव पहुंचे. थाना प्रभारी ने काफी देर तक लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे। बाद मुखिया सरोज हेम्ब्रम की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जप्त किया है।
बताया जा रहा है कि जयकिशन साव लंबे समय से गोपालपुर में पुन:जागरण वेलफेयर फाउंडेशन का कार्यालय खोल रखा था जहां विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ देने की बात बताकर पोस्टर लगाया था लेकिन कार्यालय के अंदर अलग ही धंधा चल रहा था। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने कहा कि हम स्थानीय लोगों के भावनाओं का सम्मान करते हैं कि उन्होंने ऐसे व्यभचारिक कार्य का उद्वेदन करने में पुलिस की सहायता की। उन्होंने कहा कि मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है और जांच करते हुए इस पर प्राथमिकी दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है।
