Ranchi: राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने आज राजधानी रांची के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय आयोजकों ने सांसद के समक्ष घाटों से जुड़ी कई समस्याएं रखीं, जिनमें सफाई, सड़क मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था जैसी दिक्कतें प्रमुख थीं।
सांसद डॉ. माजी ने तुरंत रांची नगर निगम के नगर आयुक्त से फोन पर बात कर समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का निपटारा कल तक कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान बटन तालाब, सरोवर नगर तालाब, नामकुम स्वर्णरेखा घाट, चडरी तालाब, जेल तालाब, बड़ा तालाब और मधुकम तालाब सहित कई स्थानों पर सांसद ने सफाई, कच्ची सड़क और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

न्यू लाइंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के आग्रह पर डॉ. माजी ने विशेष रूप से मुख्य मार्ग से तालाब तक की गंदगी हटाने और पूरी तरह स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए नगर आयुक्त को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी घाट सुरक्षित एवं स्वच्छ रहें।
निरीक्षण के दौरान मंटू लाला, नंद किशोर सिंह चंदेल, अनिल गुप्ता, अनीश, सूरजभान सिंह, सोमू बनर्जी, विश्वजीत चौधरी, बिट्टू साहू, रमेश मिश्रा, संदेश महतो, विक्रांत विश्वकर्मा, संजय साहू, धनेश सोनी और राकेश सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।