Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वे भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल एनडीए का चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। समय आने पर सब कुछ संभव होगा।
चिराग ने कहा, “मैं किसी भी काम में जल्दबाजी नहीं करना चाहता। मुझे स्थिरता पर भरोसा है। अगली बार मैं खुद चुनाव लड़ूंगा और मेरा विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ है।”
इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा, “मुझे चुनाव लड़ने का मन था, लेकिन गठबंधन में सीट बंटवारे में समय निकल गया। इसलिए मैंने अपने उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी और उन्हें चुनाव लड़वाया। अगली बार मैं खुद चुनावी मैदान में रहूंगा।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करेंगे, तो चिराग ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूँ। हमारी पार्टी देशभर में सक्रिय है, इसलिए किसी अन्य पार्टी में विलय करने का कोई कारण नहीं है।”
रामविलास पासवान की तरह किंगमेकर बनने के सवाल पर चिराग ने कहा, “जब मेरे पिता किंगमेकर थे, तब हमारी पार्टी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। अब हमारी पार्टी NDA में है। हमारी जितनी भी सीटें आएंगी, वे NDA की सरकार बनाने में योगदान देंगी।”