Patna: भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी ने आज छपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में भव्य रोड शो किया। इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर उमड़े और अपने पसंदीदा कलाकार को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। हालांकि यह देखना बाकी है कि यह भारी जनसैलाब वोट में कितना असर डालता है।
रोड शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे छपरा के बेटे हैं और उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा से मिली सफलता पूरी तरह जनता की कृपा का परिणाम है।
अपने गानों को लेकर उठे विवादों पर उन्होंने कहा कि हां, कुछ गलतियाँ हुई हैं, लेकिन इसके कारण छपरा में नाले नहीं भरे, जलजमाव नहीं हुआ, सड़कें नहीं टूटीं और विकास रुका नहीं।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि अब समय है छपरा को बदलने का, और इसके लिए वे राजनीति में कदम रख रहे हैं। उनका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा, सुंदर और विकसित बनाना है। उन्होंने बताया कि वे सेवा के लिए राजनीति में हैं, न कि पद या लाभ के लिए। उनका लक्ष्य युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और शहर को बुनियादी सुविधाएं देना है।