Bokaro : बोकारो जिले में लंबे समय से बैंकों में पड़े निष्क्रिय खातों और जमा राशियों को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए 24 अक्टूबर 2025 को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कैंप टू स्थित जायका हप्पेनिंग्स में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसका उद्घाटन DC अजय नाथ झा करेंगे।
यह शिविर भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वे लोगों को उनके निष्क्रिय बैंक खाते, सावधि जमा (FD), पीपीएफ और अन्य जमा योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि ऐसी राशि को कैसे वापस पाया जा सकता है।
अग्रणी जिला प्रबंधक आबीद हुसैन ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके पुराने या मृत परिजनों के खातों से जुड़ी जमा राशि के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पुराने बैंक दस्तावेज, खाता संख्या या पहचान पत्र लेकर शिविर में पहुंचें और योजना का लाभ उठाएं।

शिविर के माध्यम से ना सिर्फ लंबे समय से निष्क्रिय धनराशि को सिस्टम में वापस लाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह कदम बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा।
जिनके पास निष्क्रिय खाते या परिजनों के पुराने बैंक दस्तावेज हैं, वे इस शिविर का जरूर लाभ उठाएं और अपनी जमा पूंजी को फिर से सक्रिय करें।