Pakur: धनतेरस के शुभ अवसर पर हिरणडागा बाजार और हाटपाड़ा सहित शहर के विभिन्न बर्तन दुकानों में दिनभर खरीदारी की रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोग तांबा, पीतल, स्टील और सिल्वर के बर्तनों के साथ-साथ किचन सेट, डिनर सेट और पूजा सामग्री खरीदने दुकानों पर पहुंचते रहे।
महिलाओं ने पारंपरिक रूप से कलश, थाली, लोटा और दीपक जैसे पूजा के पात्र खरीदे, वहीं युवाओं में मॉडर्न डिजाइन कुकवेयर और नॉन-स्टिक सेट की मांग अधिक रही। बर्तन दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस पर नया बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी।
त्योहार को देखते हुए दुकानों में विशेष छूट और ऑफर दिए गए, जिससे ग्राहकों का उत्साह और बढ़ गया। शाम तक बाजारों में चहल-पहल बनी रही और देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा।

Also read:JMM ने तोड़ा महागठबंधन से नाता, 6 सीटों पर अकेले उतरेगा मैदान में…
Also read:तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौ’त, बर्तन दुकान में करता था काम