Lohardaga : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बंद कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। कंटेनर से कुल 413 पेटियों में 11,328 बोतलें मिली हैं, जिन पर “फॉर सेल इन मध्य प्रदेश ओनली” लिखा हुआ है। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह पूरी सफलता बिहार के पटना मद्य निषेध विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर ट्रक (BR 01GL-7659) में अवैध शराब लोड है, जो लातेहार के चंदवा होते हुए कुड़ू थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है।
सूचना के बाद कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गश्ती दल के साथ कार्रवाई की और संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली। जांच में ट्रक से विभिन्न ब्रांड की शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।
पुलिस ने ट्रक चालक अनिल (निवासी फरीदाबाद, हरियाणा) और उसके सहयोगी बृजेश कुमार (बल्लभगढ़, हरियाणा) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खासकर इस बिंदु पर कि कहीं इस अवैध शराब का संबंध बिहार से तो नहीं है, जहां विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह शराब बिहार में खपाने की योजना थी, जो राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव: तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए चार नामांकन पत्र