Ranchi : राजधानी रांची की कांके पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने एक संदेही लड़के को गिरफ्तार किया है। इस लड़के का नाम तनवीर अंसारी बताया गया। वह रांची के कांके थाना क्षेत्र के हुसीर बस्ती का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद की है। इस बात का खुलासा रांची के रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने किया है।
एसपी प्रवीण पुष्कर ने मीडिया को बताया कि गुजरे कुछ वक्त से इलाके में लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही थी। उच्चके जहां-तहां से किसी की भी बाइक टपा ले रहे थे। लगातार चोरी की घटनाओं को रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने गंभीरता से लिया। रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और सीनियर डीएसपी अमर पांडेय की देखरेख में स्पेशल टीम गठित की और जल्द से जल्द चोर गिरोह के नटवर्क को ध्वस्त करने का टास्क दिया। गठित टीम बीते शुक्रवार को कांके रिंग रोड स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक के पास मौजूद बाइक के कागजात न होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कई चौंकाने वाला राज उगला।
पुलिस को दिये अपने बयान में तनवीर अंसारी ने बताया कि उसने 14 अक्टूबर को होचर रिंग रोड स्थित शराब दुकान के पास से रात करीब 8:30 बजे एक बाइक चोरी की थी। इसके अलावा उसने 12 अक्टूबर को बुकरू से घर के बाहर खड़ी एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी चुराई थी। तनवीर ने पुलिस को बताया कि इस काम में उसके साथी साहिल, समाउल और चरकु भी साथ देते थे। साहिल और समाउल हुसीर गांव के ही रहने वाले हैं। वहीं, चरकु का घर इरबा में है। पूरा गैंग मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चुराने का काम करते है। चोरी की गई गाड़ियों को वह अपने हुसीर स्थित घर के पीछे छिपाकर रखता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल सात मोटरसाइकिलें बरामद की है। यह गिरोह इतना शातिर है कि चोरी की गई गाड़ियों के चेचिस नंबर मिटाकर नए नंबर पंच करवा देता था, ताकि पहचान न हो सके। एसपी ने बताया कि साथी आरोपी साहिल पहले ही कांके इलाके में घर में घुसकर चोरी के प्रयास के इल्जाम में जेल भेजा जा चुका है। वहीं, चरकु और समाउल भी वर्तमान में जेल में बंद हैं।

Also Read : JMM ने तोड़ा महागठबंधन से नाता, 6 सीटों पर अकेले उतरेगा मैदान में…