Ranchi : झालसा के निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा-1 के मार्गदर्शन में मांडर प्रखंड के मंदरो पंचायत सचिवालय भवन में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें नालसा की योजनाएं ‘संवाद’, ‘जागृति’, ‘आशा’, ‘साथी’ और ‘डॉन’ को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी सुमन ठाकुर, कालिंदर गोप, सोनी कुमारी, दानिश अंसारी, तालिब अंसारी, शामी अंसारी, राजा वर्मा समेत पंचायत सचिवालय के कर्मचारी मौजूद थे।
प्रवीण श्रीवास्तव ने संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 21 के साथ ही अनुच्छेद 39ए के तहत मिलने वाली मुफ्त विधिक सहायता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा तत्पर है।

साथ ही उन्होंने “घर-घर न्याय की जागृति”, नालसा संवाद योजना 2025 और जागृति योजना 2025 की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों को बताया गया कि पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर्स) किस तरह उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में काम करते हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करते हैं।
पीएलवी सुमन ठाकुर ने जागृति योजना के तहत बाल विवाह, डायन प्रथा, दहेज, बाल श्रम, नशा, अनाथ बच्चों, सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और असंगठित मजदूरों के अधिकारों से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने “संवाद” योजना के अंतर्गत आदिवासियों, दिव्यांगजनों, मानसिक रोगियों, मानव तस्करी, लोक अदालत और पॉक्सो कानून के बारे में भी बताया। साथ ही नालसा का टोल फ्री नंबर 15100 भी साझा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेट और लिफलेट का वितरण किया गया