Jamtara : जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता ने स्टेशन मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों से ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने स्टेशन मोड़ के आसपास फैले अतिक्रमण को हटवाया। फुटपाथ और सड़क किनारे लगाए गए ठेले-खोमचे वालों को हटाया गया ताकि वाहनों की आवाजाही में बाधा न हो। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में अवैध पार्किंग बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि स्टेशन मोड़ शहर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां दिनभर वाहनों की भीड़ रहती है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने थाना प्रभारी और ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिया कि रोजाना सुबह और शाम ट्रैफिक की निगरानी की जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ जुर्माना या अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : डोरंडा में फा’यरिंग कर दहशत फैलाने वाले सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार, बाइक और गोलियां जब्त
