Ranchi : राज्य में आने वाले दीपावली और छठ महापर्व के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीजीपी करेंगे।
इस बैठक में राज्य के सभी जोन के आईजी, रेंज के डीआईजी, और जिलों के एसपी शामिल होंगे।
बैठक का आयोजन फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर किया जा रहा है। त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि प्रदेश में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि वे बैठक से पहले अपने-अपने जिलों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें, ताकि व्यापारियों की समस्याएं, सुझाव और सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं पहले से ही सामने लाई जा सकें। इन बिंदुओं को राज्यस्तरीय बैठक में रखा जाएगा।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : NDA आज जारी कर सकता है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Also Read : रामगढ़ विधायक ममता देवी का औचक निरीक्षण, नाली और सड़क निर्माण कार्यों में मिली बड़ी लापरवाही