Saraikela : अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर सख्त निगरानी रखने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस कप्तान के. बालाजी के निर्देश पर बीती देर रात तक जिलेभर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान कुल 11 वांछित अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही विभिन्न गंभीर कांडों में आरोपपत्रित अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सरायकेला एसडीपीओ ने किया। प्रत्येक थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी एवं अंचल निरीक्षकों के नेतृत्व में छापामारी दलों का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान मुख्य रूप से हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक अपराध और नक्सल कांडों से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी और निगरानी पर केंद्रित था।
एसपी ने कहा कि अपराध पर अंकुश और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी अधीन अपराधकर्मियों का सत्यापन नियमित रूप से करें और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रमुख नाम
बालीगुमा के नुरूल इस्लाम और शाबीर हुसैन, राजनगर के टुना सोरेन उर्फ अम्पाई सोरेन, आदित्यपुर के गोपाल सरकार और मोटु हाजाम उर्फ मनबोध हाजाम, गम्हरिया के निरंजन दास, नारायण सरदार, भूषण मुर्मू उर्फ टाकला सहित अन्य शामिल हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की रणनीति स्पष्ट… अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरायकेला जिला में अपराध नियंत्रण के लिए आगामी दिनों में भी इसी तरह के विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके तहत पुराने कांडों में फरार और वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से अपराधकर्मियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। एसपी के बालाजी ने कहा कि जनसुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
Also Read : सारंडा में आईईडी धमाके में घायल हथिनी की मौ’त