Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की सीटों के लिए आगामी द्विवार्षिक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने तीन नामों की घोषणा की है, जिनमें गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और शत शर्मा शामिल हैं।
शनिवार को दिनभर पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार किया गया, लेकिन देर रात तक कोई घोषणा नहीं हुई। इसके बाद तय माना जा रहा था कि रविवार को किसी भी हालत में नामों की घोषणा करनी होगी, क्योंकि सोमवार नामांकन का आखिरी दिन है।
बीजेपी के सभी 28 विधायक रविवार को श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां उनकी एक बैठक आयोजित होगी। इसके बाद सोमवार को वे अपने उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे। वहीं, चुनाव की तिथि 24 अक्टूबर तय की गई है।

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने भी अपने तीन उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं। ऐसे में दोनों दलों के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है।
Also Read : बिहार चुनाव से पहले लालू को झटका : दो और राजद विधायकों ने दिया इस्तीफा, NDA में शामिल होने की अटकलें
Also Read : तेज रफ्तार अर्टिगा कार का अचानक बिगड़ा बैलेंस, फिर…
Also Read : जमशेदपुर में ‘समानता का उत्सव’, तीसरे जेंडर मेले में गूंजा समान अधिकारों का संदेश