Ranchi : रांची जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी के बेटे कृष अंसारी द्वारा चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े रहने के मामले में तुरंत संज्ञान लिया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में डीटीओ यानी जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, मंत्री के बेटे ने हाल ही में गाड़ियों के काफिले के साथ चलती गाड़ी से वीडियो शूट किया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में उन्हें गाड़ी के सनरूफ से बाहर खड़े होकर दृश्य को कैद करते देखा गया।
वर्णित मामलें को संज्ञान में लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए है।@ranchipolice https://t.co/ypDxTc7X11
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) October 11, 2025
प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है। डीसी रांची का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को चाहे वह राजनीतिक परिवार से संबंधित हो, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अधिकारी नियमों के अनुसार आवश्यक कदम उठाएंगे। मालूम हो कि कुछ वक्त पहले मंत्री के बेटे ने विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण भी किया था।
Also Read : राशन दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचता था नवीन यादव, पुलिस ने दबोचा

Also Read : DC कंचन सिंह ने संघर्षशील बालिकाओं को दी शुभकामनाएं, कहा– बेटियों ने किया सिमडेगा का नाम रोशन